Blogging सीखने में कितना समय लगता है?
Blogging आज के समय में एक ऐसा सवाल ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में लोग YouTube, Google, Facebook जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्च कर रहे हैं क्योंकि यह लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का एक अवसर प्रदान करता है लेकिन सबसे पहले आपको Blogging के बारे में जानना होगा कि Blogging कैसे सीखे?
Blogging सीखने में कितना समय लगता है?
नमस्कार दोस्तों मैं ओमेंद्र सिंह आज मैं Blogging से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने वाला हूं जो अक्सर सभी नए ब्लॉगर के मन में यह सवाल रोज उठते हैं कि Blogging सीखने में कितना समय लगता है? दोस्तों यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप Blogging में कितना इंटरेस्ट रखते हैं।
दोस्तों Blogging सीखने में मिनिमम 3 से 4 माह का समय लगता है लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप 3 महीने में सीखते हैं या 4 महीने में या फिर 6 से 12 माह में।
इसलिए जब आप Blogging करना शुरू कर देंगे तभी आप Blogging करना भी सीख जाएंगे। और जैसे जैसे आप काम करते जाएंगे वैसे वैसे आप सीखते भी जाएंगे इसलिए Blogging सीखने में कोई फिक्स समय नहीं लगता बल्कि यह सब आपके ऊपर ही निर्भर है।
ब्लॉग शुरू करने में कितना खर्चा आता है?
दोस्तों यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप फ्री में Blogging करना चाहते हैं या आप कुछ पैसा लगाकर। दोस्तों यदि आप Blogging शुरू ही करने वाले हैं और आप उसके बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते तो आप शुरुआती दिनों में पैसा लगाने की वजाह आप गूगल का फ्री प्लेटफार्म blogger.com पर जाकर आप वहां अपना फ्री में ब्लॉक क्रिएट कर सकते हैं।
blogger.com पर ब्लॉक बनाने के लिए नीचे बताए गए तरीकों का पालन करें
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके या फिर गूगल में blogger.com सर्च करके आप वहां जा सकते हैं
- blogger.com पर जाने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
- अकाउंट बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग का नाम सुन लीजिए जैसे xyz.blogspot.com
- अब आपके सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें लेफ्ट साइड नीचे की तरफ थीम के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉक का थीम चुन सकते हैं
- आपने ब्लॉक का थीम चलने के बाद आप न्यू पोस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पोस्ट लिख सकते हैं जिस भी तरह का या जिस भी कैटेगरी का आपने अपना ब्लॉग बनाया है आप उसी से संबंधित है वहां पर पोस्ट करते रहे।
यदि आप Blogging में कुछ पहले से जानते हैं तो आपके पास कुछ पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप एक Top लेवल domain परचेस कर लीजिए तो आपको अपना ब्लॉग रैंक करवाने में बहुत ही आसान हो जाएगा और आप उसे AdSense approve करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
यदि आपके पास invest करने के लिए कुछ थोड़ा सा ज्यादा अमाउंट है तो आप एक hosting purchase करके आप WordPress पर शिफ्ट हो सकते हैं क्योंकि वहां Blogging करना और भी आसान है वर्डप्रेस आपके लिए Blogging को बहुत ही आसान बना देगा।
दोस्तों डोमेन आजकल 400 से ₹500 में आसानी से मिल जाता है। तो यदि आप Blogging सीखना चाहते हैं या Blogging करना चाहते हैं तो आज ही से ही स्टार्ट कर लीजिए।
ब्लॉगर बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए
ब्लॉगर बनने के लिए आपको बस आर्टिकल लिखना अच्छे से आना चाहिए एक हाई क्वालिटी कंटेंट आपको लिखना होगा। Blogging सीखने से पहले आपको अपने दिमाग में एक बात ध्यान से उतार ली है कि Blogging में सफलता पाने में आपको समय लग सकता है।
Blogging में सफल होने के लिए आपको Blogging के स्किल को सीखना बहुत जरूरी है इसलिए आप अपना पूरा फोकस लॉगिन सीखने में लगाइए।
Blogging से संबंधित आपको यदि कोई भी परेशानी हो तो आप गूगल पर या यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं वहां आपके दिए हुए सवाल का आसानी से जवाब मिल जाएगा और आप हमें भी फॉलो कर सकते हैं।
How to Succeed as a Freelancer on Upwork: A Step-by-Step Guide in 2023